enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में जारी है खाद बीज की कालाबाजारी,कंहा हुई आज सैम्पलिंग ...

सीधी जिले में जारी है खाद बीज की कालाबाजारी,कंहा हुई आज सैम्पलिंग ...

सीधी(ई न्यूज एमपी)- जिले के वनांचल क्षेत्र कुशमी में आज कृषि विभाग की टीम द्वारा दर्जनों खाद बीज की दुकानों का निरिक्षण कर सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई है|

बतादे कि उपसंचालक कृषि डॉ राजेश सिहं चौहान के निर्देशन में कृषि विकास अधिकारी सीधी एस.के.सिंह ने गुरुवार को कुसमी बाजार मे पहुंचकर दर्जनो खाद बीज दुकानो का निरीक्षण किया एवं सेम्पलिंग की कार्यवाही की जहां दुकानो के स्टाक रजिस्टर ,वितरण रजिस्टर चेक किया एवं खाद बीज के सेंपलिंग भी लिए गए वहीं खाद विक्रेताओ की मशीने भी चेक की गई| कृषि विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है कि बीज की सेम्पलिगं की जा रही है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा यदि जांच में बीज सही नहीं पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी साथ ही उक्त दुकांनो के लायसेंस भी निरस्त किए  जा सकते है निरीक्षण के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी कुशमी महेश प्रताप सिहं, शिवेंद्र सिंह और कृषि विभाग के अन्य विभागीय कर्मचारी टीम मे शामिल रहे।

Share:

Leave a Comment