सीधी(ईन्यूज एमपी)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कुनबे के मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिए हैं। जारी सूची के अनुसार विंध्य क्षेत्र के रीवा में बिशाहूलाल सिंह , सतना में विजय शाह , सीधी में मुना सिंह , सिंगरौली में बृजेन्द्र प्रताप सिंह , शहडोल में रामखेलावन पटेल , अनूपपुर में मीना सिंह को एंव उमरिया में रामकिशोर नाने को प्रभारी मंत्री बनाया गया है । जबकि प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर को छोड़ कर तीनों में बीजेपी के अनुभवी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर की कमान गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा को दी गई है, जबकि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को सिंधिया के गढ़ ग्वालियर के साथ हरदा जिले का प्रभार दिया गया है। शिवराज कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव को महाकौशल के सबसे बड़े जिले जबलपुर के साथ निवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, राजधानी भोपाल का प्रभारी मुख्यमंत्री के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिलों का प्रभार मंत्रियों को देने में 15 महीने लग गए। इसकी वजह यह है, मंत्रिमंडल का गठन के बाद विस्तार, मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में मुख्यमंत्री को कई तरह की अड़चनों से गुजरना पड़ा था। यही वजह है, अब तक मंत्रियों को जिलों का प्रभार नहीं दिया जा सका। पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को जिलों का बंटवारा नहीं कर पाए थे। इसके बाद से यह लगातार टलता गया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी शिवराज सरकार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) मीना सिंह मांडवे मंत्री जन जातीय कार्य, अनुसूचित जनजातीय कल्याण सीधी अनूपपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।