सीधी ( ईन्यूज एमपी) राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 26 डिप्टी कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं , जारी तबादला आदेश के मुताबिक सीधी जिले के लिए दो नए डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना की गई है वहीं पूर्व में सतना से सीधी के लिए स्थानांतरित डिप्टी कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी को सतना यथावत रखा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 26 ऐसे डिप्टी कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर के नाम ट्रांसफर सूची में शामिल है जो पिछले 1 सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ रहे हैं। सीधी के तत्कालीन एसडीएम रहे श्रृंगार श्रीवास्तव को उपायुक्त उज्जैन संभाग एवं शैलेंद्र सिंह को रीवा से बड़वानी जिले के लिए स्थानांतरित किया गया है जबकि सतना जिले से सुरेश अग्रवाल एवं शिव प्रकाश मिश्र को सिंगरौली से सीधी पदस्थ किया गया है। बता दें कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दो नए डिप्टी कलेक्टरों की मांग की गई थी और आज पहली तबादला सूची जारी होने पर सीधी जिले को दो नए डिप्टी कलेक्टरों की सौगात विधायक श्री शुक्ल के पहल पर मिल गई है । जिले में अभी तक सिर्फ एक ऐसे डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले हैं जो वर्तमान समय पर सीधी हेड क्वार्टर कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी हैं । वही रामपुर नैकिन, मझौली , कुसमी , गोपद बनास एवं सिहावल सहित 5 स्थानों में डिप्टी कलेक्टर एसडीएम पद पर पदस्थ हैं। जारी आदेश के मुताबिक दो नए डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना के उपरांत सीधी जिले में अब तीन नए डिप्टी कलेक्टर करुणा भवन में मौजूद होंगे हालांकि दो नए डिप्टी कलेक्टर के पदभार ग्रहण के उपरांत पहले से एसडीएम के पद पर विराजमान हैं, दो नये लोगों की पदस्थापना के बाद कलेक्टर द्वारा जो कार्य विभाजन किये जायेंगें उस दौरान तीन एसडीएम इधर से उधर होंगें ।