सीधी(ईन्यूज एमपी) देश में कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है आज 23 जून को सीधी जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है। एक बार फिर कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। कई टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं एवम वृद्ध जनों की काफी भीड़ दिखी सीधी जिला मुख्यालय के निकट अमरवाह में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने पहुंचा प्रशानिक अमला जहा वैक्सीन लगवाने के लिए 18 साल से ऊपर के लोगों की लंबी लाइन लगी है। आपको बतादें अमरवाह टीका करण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की लगी लाइन में लोगो का उत्साह देखने को मिला टीकाकरण को लेकर जनमानस में छाई जन जागरूकता टीकाकरण केंद्र जायजा लेने पहुंचे राजस्व विभाग के एसडीएम नीलाम्बर मिश्र सहित आला अधिकारी गांव गांव जाकर आमजनों को कर रहे हैं टीकाकरण के लिए प्रेरित टीकाकरण केन्द्र अमरवाह में पंहुचा प्रशासनिक अमला के साथ मौके पर तहसीलदार लक्ष्मीकांत व सौरभ मिश्र स्थित टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और टीकाकरण संबंधी तैयारियों का जायजा भी लिया।