सीधी(ईन्यूज एमपी) जिले में चोरी के बढते ग्राफ को दिन प्रतिदिन कम करने की दिशा में सीधी पुलिस कप्तान पंकज कुमावत तत्पर है , जिनके निर्देश पर आज फौरन जमोड़ी पुलिस ने चोरी की सुमों जप्त कर आरोपी को जेल की सलाखों में पंहुचाया है । अक्सर कभी बाइक तो कभी कार चोरी करने का मामला सामने आता रहता है । इसी कड़ी में 22 जून को थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने टाटा सूमो चोरी करके भाग रहे चोर को महज 01 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आरोपी को जेल के सलाखों में पंहुचाया गया है । बताया गया है कि फरियादी ने थाना जामोड़ी आकर रिपोर्ट किया कि मै कल दिनांक 22 जून को अपनी गाड़ी रामनारायण सिंह चंदेल के लड़के की शादी में बुकिंग पर बकैनिया से अंधियारखोर सीधी रमा बलदेव पैलेस में लेकर आया था । आज सुबह लगभग 10:00 बजे जब सभी बाराती अपने अपने गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगे तो एक सफेद शर्ट काला पेंट पहने हुए लंबे कद का लड़का आया और बोला मुझे चलना है मैंने सोचा कि बाराती है तो मै पीछे तरफ गेट खोलने चला गया इसी बीच उस लड़के ने चोरी से मेरी टाटा सूमो ग्रैंड क्रमांक यूपी 95 सी 7241 को लेकर भाग गया । मैं कुछ दूर गाड़ी के पीछे पीछे दौड़ा लेकिन गाड़ी पकड़ने में असफल रहा । रिपोर्ट पर तत्काल मामला पंजीबद्ध करते हुए थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया एवं 1 घंटे के भीतर गाड़ी को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी शिवम् उर्फ़ सुलभ सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 22 साल निवासी पनवार थाना जमोड़ी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया जिससे वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा तथा हमराह स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।