enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में भूमाफियाओं पर एसपी ने कसी नकेल , माफिया जेल की सलाखों में डिप्टी रजिस्टार सहित दो के खिलाफ FIR....

सीधी में भूमाफियाओं पर एसपी ने कसी नकेल , माफिया जेल की सलाखों में डिप्टी रजिस्टार सहित दो के खिलाफ FIR....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में फलफूल रहे भूमाफियाओं पर अब जिले के पुलिस कप्तान पंकज कुमावत की नजरें टेंढी हो गई है , उनके निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ने एक भूमाफिया सहित डिप्टी रजिस्टार और रजिस्ट्री लेखक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ।जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के आरोपी हरी लाल साहू पिता जमुना प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी महाराजपुर को एक ही भूमि को दोहरा लाभ कमाने के उद्देश्य से दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है, तथा तत्कालीन रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक पर भी मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


बतादें कि फरियादी अर्चना तिवारी पति पवन तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी दक्षिणी करोंदिया थाना जमोड़ी ने शिकायत किया था कि हरिलाल साहू पिता जमुना प्रसाद साहू 27 वर्ष निवासी महाराजपुर थाना कोतवाली, से मै एक भूमि दिनांक 05.02.2020 को खरीदी थी जिसे हरिलाल द्वारा एक सप्ताह के भीतर ही दिनांक 11.02.2021 को पुनः लाभ कमाने के लालच में अखिलेश साहू निवासी महाराजपुर को बिक्री कर दिया है। थाना प्रभारी कोतवाली ने मामला गंभीर होने के कारण उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को मामले की जांच सौंपकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया । जिस पर उप निरी0 अभिषेक सिंह परिहार ने मामले की जांच में पाया कि उपरोक्त मामले में हरिलाल साहू के साथ साथ रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक भी आरोपी हैं । जिसके बाद आरोपी हरिलाल साहू को आज दिनांक को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। तथा रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक पर भी मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार तथा आरक्षक रामचरित का विशेष योगदान वताया गया है। इस तरह सीधी में फलफूल रहे असली भूमाफियाओं पर भी कार्यवाही होगी या नही लेकिन आज की इस कार्यवाही से जाहिर होता है कि राजस्व जंहा अपने दायित्वों से विमुख है वंही सीधी के पुलिस कप्तान ऐक्सन मूड़ में हैं ।

Share:

Leave a Comment