enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 23जून के महा वैक्सीनेशन को लेकर खंड अधिकारियो ने बनाई रणनीति चल रहा जागरूकता अभियान...

23जून के महा वैक्सीनेशन को लेकर खंड अधिकारियो ने बनाई रणनीति चल रहा जागरूकता अभियान...

सीधी (ईन्यूज एमपी)जिले के कुसमी मंगल भवन में 23 जून को होने जा रहा महा वैक्सीनेशन मे ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाये जिसको लेकर खंड अधिकारियों ने रणनीति बनाई है।लोगो को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो इसके लिये एसडीएम आर के सिन्हा तहसीलदार कुसमी संजय मसराम,सीईओ कुसमी एस एन द्विवेदी के निर्देश पर जनपद कुसमी के 5गांव जूरी कुंदौर, सेमरा ,उमरिया, कतरवार, गुडुआधार,इन गावो मे वैक्शीनेशन होगो वहा क्राइसेस मैनेजमैन्ट की कमेटी लोगो को जागरूक कर हल्दी चावल देकर प्रेरित किया जा रहा है, जागरूकता के लिये तरह तरह के नाच एवं गानो से कलाकारो द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है मंगलवार की इस वैठक मे अधिकारी गांव मे स्वयं उपस्थित होकर विशेष निगरानी के साथ वैक्शीनेशन सेन्टर मे उपस्थित रहेगे वैठक मे बीएसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी,नीरज सोनी,माया गोस्वामी,प्राचार्य जूरी दीनेद्र प्रताप सिहं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव ,महिला बाल विकास परियोजना की टीम एवं विद्यालय के टीचर गण सभी उपस्थित थे

Share:

Leave a Comment