enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनांचल क्षेत्रों में पंहुचा पीला चाबल , हल्दी चाबल की अक्षत के साथ आमंत्रण ....

वनांचल क्षेत्रों में पंहुचा पीला चाबल , हल्दी चाबल की अक्षत के साथ आमंत्रण ....

भुईमाड़ ( ईन्यूज एमपी)रविवार को भुईमाड़ मे महिला बाल विकास कुशमी के सेक्टर भुईमाड़ आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई एवं लोगों को हल्दी युक्त चावल देकर बताया गया कि आप लोग वैक्सीनेशन जरूर करवायें, आपको बता दें कि महावैक्शीनशन मे ज्यादा से ज्यादा लोगा टीकाकरण करवाये इसके लिये कुसमी खण्ड प्रशासन ने सारी ताकत झोक दी हैं, कुसमी एसडीएम आर.के सिन्हा, तहसीलदार संजय मसराम, जनपद सीईओ के निर्देश पर कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भुईमाड़ मे प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर पहुंच कर हल्दी युक्त चावल देकर महा वैक्शीनेशन दिनांक 21 जून से टीकाकरण किया जाना हैं, इसकें लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है।, रैली के माध्यम से प्रशासनिक कर्मचारियों के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से गीत गाना गाकर जागरूक भी किया गया है और हल्दी चंदन देकर टीका लगवाने के लिये प्रेरित भी किया गया, आपको बता दें कि जहाँ एक ओर जहां शासन प्रसासन वैक्सीनेशन मे तेजी लाने के लिए जी जान लगा दिया है, एवं स्पष्ट रूप से निद्रेश दिया गया है कि वैक्सीनेशन मे तेजी लाया जाय, किंतु कुछ लोग प्लान पर पानी फेरते दिख रहे हैं, तो वहीं ग्राम पंचायत भुईमाड़ के सचिव ग्राम पंचायत क्षेत्र मे ज्यादातर नही रहते,तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि पंचायत के लोगों को किस तरह से प्रेरित करते होंगे, एवं पंचायत सचिव वैक्सीनेशन मे तेजी आयें इसकें लिए कितना गंभीर है, तो वहीं रविवार को भुईमाड़ मे रैली निकाली गई तो उस रैली में हल्दी युक्त चावल वितरण कार्यक्रम में भुईमाड़ रोजगार सहायक सुखेन्द्र वैस ने मौजूद रहकर मोर्चा संभाले रखा, आपको बता दें कि राजस्व निरीक्षक भुईमाड सुखदेव कुशवाहा, पटवारी भुईमाड़ लक्ष्मण साकेत, रोजगार सहायक भुईमाड़ सुखेंन्द वैश, महिला बाल बिकास से भुईमाड़ सेक्टर की सुपर वाइजर, गिरिजा चढार, के साथ साथ सामजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद साहूँ, के साथ साथ आगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी, सभी ने लोगों के घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने प्रेरित किया।

Share:

Leave a Comment