enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अभी नही टला है कोरोना का संकट , टीकाकरण से सुरक्षा सम्भव : बिशाहूलाल

अभी नही टला है कोरोना का संकट , टीकाकरण से सुरक्षा सम्भव : बिशाहूलाल

सीधी(ईन्यूज एमपी) जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी तथा व्यापारियों से चर्चा करने पहुंचे प्रभारी मंत्री बिशाहुलाल ने कहा कोरोना का संकट अभी टला नहीं, टीकाकरण से ही लोगो की सुरक्षा सम्भव है प्रभारी मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने सीधी जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिले में जनप्रतिधियों, सामाजिक संगठनां, प्रशासन तथा व्यापारियों के समन्वित प्रयास से कोरोना संक्रमण में नियंत्रण रखने में सफलता प्राप्त हुई है। इसमें जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सहित विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है, हमें सचेत रहने की आवश्यकता है तथा संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखनी होगी। जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों तथा जिले के व्यापारियों से चर्चा कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे सुरक्षित व कारगार उपाय कोरोना टीकाकरण है। टीकाकरण के माध्यम से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोका जा सकता है तथा उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी को ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा 21 जून के कोविड़ टीकाकरण के महा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान को एक से तीन जुलाई के मध्य वृहद रूप दिया जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश मे वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता प्रधानमंत्री मोदी की पहल से संभव हुआ है उन्होने पूरे टीकाकरण अभियान में आगे रहकर नेतृत्व कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, समाज के सभी वर्गो, प्रशासन क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी के समन्वित प्रयास से सभी नागरिकों को टीकाकरण संभव हो सकेगा तथा जिले को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित किया जा सकेगा।प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों की सराहना कीप्रभारी मंत्री ने जिले के व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कोविड संक्रमण के कठिन समय मे चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए उनकी सराहना की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें। अपना एवं अपने परिवार तथा अपने स्टाफ का टीकाकरण अवश्य करायें। मास्क लगाकर रखें, ग्राहकों को भी मास्क उपलब्ध करायें तथा दुकानों मे आवश्यक दूरी को बनाए रखें। उन्होने कहा कि हमारी सावधानी ही हमारा बचाव करेंगी। पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देशखाद्य मंत्री श्री सिंह द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति को पात्रतानुसार खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो। राशन वितरण में अनियमितता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खाद्य मंत्री ने आदिवासियों के नाम पर फर्जी ऋण मामले पर जॉच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत मे होगा पौधरोपणप्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पौधे का रोपण कर हमें पर्यावण संरक्षण का संदेश दे रहें हैं। उनकी इस पहल को सार्थक स्वरूप देने शासन द्वारा अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मे प्रत्येक ग्राम पंचायत में 11 पौधे लगाकर शुरूआत की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने इस अभियान मे सभी से सहभागिता की अपील की है। सांसद रीती पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमें तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां रखनी होगी। सांसद ने तीसरी लहर को बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को देखते हुए चिकित्सालयों मे बच्चों के लिए विशेष वार्डा को बनाने की बात रखी। विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि सीमित संसाधनों में प्रशासन ने कोविड़ संक्रमण को नियंत्रण करने में बेहतरीन कार्य किया है। विधायक ने जिलें में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों तथा समाज के हर वर्ग का साथ मिला है। सभी की अपील का सकारात्मक परिणाम मिला है हमें टीकाकरण अभियान में भ्ी एकजुट होकर कार्य करना होगा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कोरोना कर्फ्यू के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति के विषय मे कलेक्टर ने बताया कि विगत एक सप्ताह में जिले के केवल 3 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 09 है। जिले की पाजिटिविटी दर घटकर 0.05. प्रतिशत तथा रिकवरी दर 98.95 प्रतिशत हो गयी है। कलेक्टर ने बताया कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में दो आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। गेल द्वारा 833 लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लांट जून में तैयार होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त एनएच द्वारा एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लांट स्थापित किया जाएगा। बच्चों का कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वार्ड तैयार किया जा रहा है।बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओं जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, सीएमएचओं डॉ. बी.एल. मिश्रा गणमान्य नागरिक इंद्रशरण सिंह चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत सिहावल के प्रधान श्रीमान सिंह, देवेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, कमल कामदार, भोला गुप्ता, गुरूदत्त शरण शुक्ल, धर्मेन्द्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापारियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment