सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी जिले में कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है सीधी शहर का स्टेडियम जहां पानी से लबालब हो गया है वही ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश निचले इलाकों में पानी भर गया है यहां तक की कई खपरैल घरों के अंदर बरसात का पानी भरा हुआ है । चुरहट क्षेत्र के कोष्टा कोठार पंचायत में अमरपुर मोड़ के पास टरीब आधा दर्जन घर पानी से लवालव हैं कारण कि दिलीप बिल्डिकान कम्पनी की लापरवाही के चलते सड़कों का पानी घरों में जमा है , अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी प्रशासनिक अमला ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। गुरुवार की देर रात से हो रही बारिश के चलते वनांचल क्षेत्र कुशमी मझौली के अलावा चुरहट रामपुरनैकिन सिहावल के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है अधिकांश घर ऐसे हैं जहां बरसात का पानी घर जाने के कारण कई परिवार दहशत जुदा है इतना ही नहीं सीधी जिला मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र की अनेक नालियां भी चोक होने की वजह से सड़कों में स्टेडियम में और निचली कॉलोनियों में भी पानी भरने की खबर है कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते पहली बरसात ने प्रशासन की पोल खोल करके रख दी है अचानक हुई झमाझम बारिश के चलते अधिकांश इलाकों की कल से बिजली सप्लाई भी ठप है अगर समय रहते स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान केंद्रित नहीं किया तो आगे और मुश्किलें बढ़ेगी।