सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीधी की ब्रांच गांधीग्राम द्वारा ट्रैक्टर वितरण के नाम पर आदिवासी किसानों के साथ करीब दो करोड़ की जालसाजी की गई है वर्ष 2011-12 व 13 में 143 ऐसे किसान हैं जिनके नाम पर गांधीग्राम ब्रांच की चार सेवा सहकारी समितियों द्वारा फर्जी ट्रैक्टर ऋण तैयार कर भोलेभाले गरीबों के नाम पर करीब दो करोड़ का चूना लगाया गया है , ट्रैक्टर ऋण घोटाले मामले में किसानों द्वारा सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के समक्ष की गई शिकायत के उपरांत विधायक ने पीएस सहकारिता और कलेक्टर रविंद्र चौधरी को पत्र लिखकर दूध का दूध पानी का पानी करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की हिदायत दी गई थी । इस पूरे घटनाक्रम में कलेक्टर सीधी ने पिछले दिनों ADM सीधी हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में जांच हेतु 4 सदस्यी टीम का गठन किया है। जांच समिति के सदस्य नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी के साथ आज सहकारिता टीम सहकारी समिति चौफाल पहुंच कर फर्जीवाड़े के दस्तावेज खंगालने में लगी हुई है। बता दें कि गांधीग्राम ब्रांच द्वारा चार सेवा सहकारी समितियों माटा और चौफाल सहित दो अन्य समितियों के समितिसेवकों एवं 2 तथाकथित ब्रांच मैनेजरों एवं आधा दर्जन सप्लायरों द्वारा एक करोड़ 97 लाख 20000 रुपए का पलीता लगाया गया था । प्रथम दृष्टिया दो ब्रांच मैनेजर चार समिति सेवकों सहित आधा दर्जन ट्रैक्टर एजेंसी संचालकों की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध रही है। ट्रैक्टर ऋण माफियाओं द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में जिला प्रशासन द्वारा तन्मयता के साथ जांच प्रारंभ कर दी गई है आज जांच समिति के एक सदस्य श्री तिवारी के साथ सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले जाने का काम किया जा रहा है जांच समिति आज चौफाल समिति पहुंच कर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इन ऋण माफियाओं द्वारा आदिवासी किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी की परते अब खुलने लगी हैं कॉपरेटिव बैंक सीधी और सिंगरौली जिलो में इस तरह के कई ऐसे मामले हैं जिसमें रिटायर्ड अधिकारियों से लेकर वर्तमान कुर्सी में चिपके अधिकारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। हासिल जानकारी के मुताबिक कॉपरेटिव बैंक सिंगरौली में आवास घोटाला व केसीसी घोटाला भी इसी तरह से रहा है जो अभी ठंडे बस्ते में बास कर रहा है शीघ्र ही आवास घोटाला और केसीसी घोटाला भी अब इसी तरह जनता के सामने सार्वजनिक होगा ।