नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले की जांच को लेकर आज औपचारिक बातचीत शुरू की । पड़ोसी देश से पहली बार संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) आई है जिसमें आईएसआई का एक अधिकारी भी शामिल है । पठानकोट हमलों की जांच के लिए भारत पहुंचा 5 सदस्यीय पाकिस्तानी दल पाकिस्तान की पांच सदस्यीय जेआईटी का नेतृत्व पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रमुख मोहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं। इसमें लाहौर के उपमहानिदेशक, खुफिया ब्यूरो, मोहम्मद अजीम अरशद, आईएसआई अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, सैन्य खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला सीटीडी जांच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं । राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय में टीम की अगवानी महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने की । एनआईए ने पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों की तस्वीर जारी की आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक भारतीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और उन सबूतों पर विस्तृत प्रस्तुति दी जा रही है जो यह दर्शाते हैं कि हमले की योजना पाकिस्तान में बनी थी । कल यहां पहुंची टीम जांच के सिलसिले में मंगलवार को पठानकोट जाएगी । दो जनवरी को इस हमले को पाकिस्तान आधारित जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह ने अंजाम दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे । सूत्रों ने बताया कि दोपहर भोज के बाद के सत्र में पाकिस्तानी टीम अपने संदेहों, यदि कोई है, को दूर करने के लिए अपने सवाल उठाएगी । पाकिस्तानी टीम मंगलवार की सुबह एक विशेष विमान से पठानकोट जाएगी । (सौ. ज़ी न्यूज़)