enewsmp.com
Home बिज़नेस होली के परिधानों में मांग कमजोर

होली के परिधानों में मांग कमजोर

14 अप्रैल से मलमास एवं होलाष्टक (होली) प्रारंभ हो जाने से वैवाहिक सीजन की ग्राहकी ठण्डी पड़ गई है। आगे अप्रैल महीने से सूटिंग-शर्टिंग में अच्छी ग्राहकी निकलने की आशा है। वहीं विंटर सीजन की ग्राहकी अलविदा हो गई है। सूटिंग-शर्टिंग, सूट लेंथ, टीआर, काम्बी पैकिंग सफारी सेट आदि में पूछपरख बनी हुई है। रेमण्ड सूटिंग-शर्टिंग मालों की रेग्यूलर रेंज में सामान्य ग्राहकी बनी हुई है। `रेमण्ड शर्टिंग' की प्लेन फिलाफिल सेल्फ डिजाइन की मांग है। इसमें दो दर्जन रंग आ रहे ह।
मलमास एवं होलाष्टक के चलते सभी परिधानों में मांग कमजोर बनी हुई है। आगामी माह से ग्राहकी शुरू होनी की आशा है। सूटिंग-शर्टिंग में ग्राहकी सामान्य से कम रही। पीवी, पीसी, प्योर काटन, लिनन, टीआर, हेवी टीआर व सफारी सेट में मांग रही। सूटिंग में प्रिंट का चलन बढ़ा है। डोनियर की जोड़ी, सफारी मेंथान, एसएल, बेसिक नेट रेंज में पूछपरख रही।
अग्रणी, मीडियम एवं हल्की मिलों के मालों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
रिटेलर्स इस समय सभी पैटर्न का माल ले रहे ह, जिनमें ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिलने की धारणा हो जेन्ट्स वियर में शर्ट-ट्राउजर्स - जींस एवं कुर्ता-पायजामा टी-शर्ट की मांग निकली है। इस समय काटन, लिनन एवं पीसी की शर्ट में प्लेन, प्रिंट एवं चैक्स सभी प्रकार के डिजाइन एवं फैब्रिक्स चल रहा है। प्योर काटन के ट्राउजर एवं सभी प्रकार के डेनिम से निर्मित जींस की मांग है। लेडीज सूट, होजियरी के टाप एवं टी-शर्ट होजियरी एवं फैब्रिक से निर्मित बाबा सूट एवं फसी फैब्रिक्स की शेरवानी की मांग है।

साड़ी-14 अप्रैल से मलमास लग जाने से साड़ियों की ग्राहकी को विराम लग गया है। इस समय साड़ियों में मामूली पूछपरख बनी हुई है। मध्य मार्च के बाद ग्राहकी और भी कमजोर बन जाएगी। क्योंकि होली एवं मार्च क्लोजिंग की वजह से कारोबार कमजोर ही रहेगा। बहरहाल सिंथेटिक साड़ी में में जार्जेट, नेट एवं सिफोन प्रिंट चल रहा है। इन आइटमों पर कोलकाता एवं सूरत वर्क चल रहा है। हल्की मीडियम एवं भारी सभी रेंज की साड़ियों में छिटपुट ग्राहकी रह गई है। वहीं बाक्स पैकिंग, कैटलाग साड़ी, हाफ-हाफ काम्बीनेशन का पैटर्न का चलन बना हुआ है।


Share:

Leave a Comment