सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजराबहरा के पास भलया टोला में भीषण सड़क हादसा, हुआ है जिसमें अगरिया परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है बताया जा रहा है कि अगरिया परिवार के लोग सिगंरौली जिले के लघांडोल थाना क्षेत्र के रौहाल गांव के बताए जा रहे हैं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगरिया परिवार के लोग रौहाल से बेटे की शादी के पूर्व लड़की देखने के लिए या ओली डालने सरई थाना क्षेत्र के ही मकरी गांव गए हुए थे वहां से मांगलिक कार्यक्रम के बाद यह परिवार अपने घर की तरफ 407 वाहन से लौट रहा था तभी भलया टोला के पास चालक शराब के नशे में था या चालक की कोई और लापरवाही के कारण 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें, 4 लोगो की मौके पर मौत, हो गई है और 1 जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हुई है।वही बताया जा रहा है कि 22 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनमे 10 की हालत गंभीर, बनी हुई है 12 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कराया गया है यह दुर्घटना देर रात 2 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही सरई थाना के थाना प्रभारी अपने दलबल के मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते आनन फानन में मोर्चा संभाला, और घायल व्यकियों को आस्पताल भेजवायें, तो वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सिगंरौली जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं एसपी वीरेंद्र सिंह को हुई वह घटनास्थल के साथ ही सरई चिकित्सालय पहुंचे, जनप्रतिनिधियों मे देवसर बिधायक सुभाष रामचरित वर्मा भी पहुंचे, जहां साथ ही देवसर एसडीएम विकास सिंह सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी सहित प्रशासनिक अमला बचाव कार्य करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जहां कुछ घायलों का सरई में इलाज चल रहा है जो गंभीर रूप से घायल हैं, जिला चिकित्सालय रेफर हुए हैं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हुए हैं,असल में टाटा 407 वाहन माल ढोने के लिए रजिस्टर्ड होता है लेकिन इस मालवाहक गाड़ी में इतने लोगों को कैसे बैठाया गया यह बड़ा सवाल है अब क्या इस मामले पर वाहन मालिक के खिलाफ भी कोई बडी कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी, पहले भी हुए हादसे इस दुर्घटना में परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आई है. कई घटनाएं होने के बावजूद भी मिनी ट्रक पिकअप वाहन बारात सहित कई मांगलिक कार्यक्रमों में उपयोग किए जा रहे हैं. लेकिन परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के संचालन पर किसी भी तरह से पाबंदी नहीं लगाई है. दो साल पहले अमिलिया में अनियंत्रित मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा था जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी परिवहन विभाग ने सबक नहीं लिया और खुलेआम मिनी ट्रक पिकअप में सवारियों को आने-जाने के लिए छूट दे रखी है.