टीकमगढ़(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थानान्तर्गत सैतपुरा गांव में बोरवेल में बीते राेज एक 4 वर्षीय मासूम के गिरने के बाद से ही पुलिस, प्रशासन सहित सेना रेस्क्यू में जुटी हुई है। बुधवार देर रात लखनऊ से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानि एनडीआरएफ काे भी बुला लिया गया है। पांच मशीनों से लगातार खुदाई की जा रही है। फिलहाल गुरूवार सुबह तक करीब 43 फीट खुदाई हो सकी है। बोर वेल में लगातार स्वास्थ टीम द्वारा ऑक्सीजन की पूर्ति की जा रही है, लेकिन बच्चा अब अचेत अवस्था में है, उसकी आवाज भी नहीं आ रही है। नाइट विजन कैमरे की टीम भी बोर वेल में लगातार बच्चे पर निगरानी कर रही है, लेकिन फिलहाल काेई हलचल नहीं महसूस हाे रही है। ऐसे में बाेर वेल में लगातार अॉक्सीजन छोड़ी जा रही है। साथ ही शीघ्रता से खुदाई का कार्य चल रहा है। प्रशासन के मुताबिक 200 फीट 9 इंच का बोर है, लेकिन बच्चा कैमरों के अनुसार 70 फीट पर नजर आ रहा है।