enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी के19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के लिए जारी है मतदान.......

एमपी के19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के लिए जारी है मतदान.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसके पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल हुआ। प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मतदान का समय शाम छह बजे तक रहेगा। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। मध्‍य प्रदेश की राजनीतिे में यह पहला अवसर है जब इतनी अधिक सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान का समय इस बार एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। अधिकारियों के अनुसार अंतिम एक घंटे में सामान्य मतदाताओं के अलावा कोरोना पॉजिटिव या असामान्य तापमान वाले मतदाताओं को मतदान का अलग से अवसर दिया जाएगा। निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिएसुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े किए गए हैं।



इन महत्‍वपूर्ण उपचुनाव में 12 मंत्रियों सहित 355 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्‍य का निर्णय होगा। 63 लाख से ज्यादा मतदाता इन प्रत्‍याशियों का फैसला करेंगे। इससे यह भी तय हो जाएगा कि मध्‍य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ही आगे बढ़ेगी या राज्‍य में एक बार फ‍िर सत्‍ता परिवर्तन होगा। राजनीति के लिहाज से बेहद अहम इन चुनावों में शिवराज सरकार के 34 में से 40 प्रतिशत मंत्रियों का भविष्य दांव पर लगा है।

यहां होने हैं चुनाव

जिला- विधानसभा क्षेत्र

मुरैना- जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह

भिंड- मेहगांव, गोहद

ग्वालियर- ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा

दतिया- भांडेर शिवपुरी- करैरा, पोहरी गुना- बमोरी

अशोकनगर- मुंगावली, अशोकनगर सागर- सुरखी

अनूपपुर- अनूपपुर

रायसेन- सांची

आगर मालवा- आगर

देवास- हाटपीपल्या

धार- बदनावर

इंदौर- सांवेर

मंदसौर- सुवासरा

छतरपुर- मलहरा

बुरहानपुर- नेपानगर

खंडवा- मांधाता

राजगढ़- ब्यावरा

Share:

Leave a Comment