बड़वानी(ईन्यूज एमपी)-शहर के खंडवा वड़ोदरा राजमार्ग बायपास पर देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान गुजरात की ओर से आ रहे छह बड़े लोडिंग वाहन रोके गए। इन वाहनों में मवेशी भरे थे। पुलिस इन्हें रात लगभग 11:30 बजे थाने लेकर आई। इस दौरान अन्य लोगों सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। हालांकि जब वाहनों के तिरपाल हटाकर देखे गए तो उनमें भैंस से भरी थी। इसके चलते पुलिस ने वाहनों को छोड़ दिया। वही संगठन कार्यकर्ताओं ने वाहनों को छोड़े जाने का विरोध किया। इसके चलते थाने पर हंगामे की स्थिति बनी। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न मार्गों से बड़ी संख्या में मवेशियों का अवैध परिवहन महाराष्ट्र के कत्लखानों की ओर होता है। वाहनों में क्रूरता पूर्वक मवेशियों का अवैध परिवहन किया जाता है। इसे लेकर एसपी निमिष अग्रवाल द्वारा सभी थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत बड़वानी पुलिस वाहन थाने लेकर आई। बड़वानी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में मवेशियों का अवैध परिवहन करते छह वाहन गुजरात की ओर से आकर बड़वानी बायपास से महाराष्ट्र की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस की विशेष टीम जांच के लिए लगाई गई थी। टीम द्वारा बायपास पर वाहनों को रोका गया, जो तिरपाल से पूरी तरह ढके हुए थे लेकिन जब थाने लाकर देखा तो वाहनों में भैंसे थीं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि वाहनों में भैंसों को भी ठूस-ठूस कर भरा गया है। यदि वाहनों को छोड़ा भी जाना है तो इन्हें रात भर रोककर सुबह छोड़ा जाना चाहिए। थाना प्रभारी यादव ने कहा कि वाहनों में भरे भरी भैंसे से किसी निजी व्यक्ति द्वारा अपने डेरी उपयोग के लिए ले जाई जा रही है। इसके चलते उन्हें रोकने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।