enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा से अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का ट्रांसफर,‍ रिश्वत लेने का लगा था आरोप

रीवा से अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का ट्रांसफर,‍ रिश्वत लेने का लगा था आरोप

रीवा(ईन्यूज एमपी)-विवादों के घेरे में आए अपर कमिश्नर रीवा बीएस कुलेश का तत्काल प्रभाव से भोपाल तबादला कर दिया गया है। यह आदेश मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने जारी किया है। इसके पहले कुलेश के न्यायालीन सुनवाई व्यवस्था पर कमिश्रर ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी।

क्या था मामला

मनगवां के एक जमीनी प्रकरण में सौदेबाजी कर 10 दिनों में 8 बार पेशी लगाकर संगीता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर आदेश किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप है कि इस प्रकरण में भू माफिया अरुण बंसल से 10 लाख रुपये और एक कार का सौदा कर अपर कमिश्नर बीएस कुलेश ऐसा किया जा रहा था। इसको लेकर मनगवां निवासी संगीता प्रसाद मिश्रा की पत्नी गीता मिश्रा ने कमिश्नर कार्यालय में हंगामा किया गया था और इसकी शिकायत मुख्य सचिव, प्रमुख, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश शासन भोपाल, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री एवं न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय जबलपुर को शिकायत भेजी थी। इसके बाद शनिवार देर रात अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का तबादला कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment