भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के दो लाख शिक्षकों को पिछले माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। इसमें करीब डेढ़ लाख प्राथमिक और 50 हजार सहायक शिक्षक हैं। इससे शिक्षकों का त्योहार फीका पड़ रहा है। इस मामले में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री का कहना है कि संविलियन के कारण प्राथमिक शिक्षकों के बजट का मद बदल गया है। इस संबंध में वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही भुगतान होगा। वहीं शिक्षकों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षकों का संविलियन हुए एक साल हो गया, लेकिन सहायक शिक्षक तो पुराने हैं, फिर उन्हें क्यों नहीं वेतन मिल रहा? वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण वेतन नहीं मिला है। एक-दो दिन में इसे सुधार लिया जाएगा। शिक्षक संगठन इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस, शासकीय अध्यापक संगठन और शिक्षा समिति मप्र तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर एक-दो दिन में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। उनका तर्क है कि हर बार प्रायमरी शिक्षकों का ही वेतन नहीं मिलता। त्योहार के समय में ऐसा होता है। रक्षाबंधन पर भी समय से वेतन नहीं मिला था।