उमरिया (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त रीवा द्वारा फरियादी मस्तराम सिंह से ₹10000 की रिश्वत लेते राम अभिलाष साकेत सहायक संचालक उद्यानिकी उमरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मस्तराम सिंह ने वर्ष 2019-20 में हुये कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन में ₹1,84,800/- व्यय किए थे जिसका बिल दिनांक 23 -11- 2019 एवं 16- 6 -2020 को कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी उमरिया में जमा किया गया था, किंतु सहायक संचालक उद्यान जिला उमरिया द्वारा उक्त बिल स्वीकृत नहीं किए गए। बिल स्वीकृत करने हेतु राम अभिलाष साकेत सहायक संचालक उद्यान जिला-उमरिया द्वारा रिश्वत के रूप में राशि 184800 का 10 परसेंट रिश्वत की मांग की गई थी। तस्दीक पर आरोपी द्वारा 10,000/- रु की मांग की जाना पाए जाने से आज दिनांक 14-10 -20 को 10000 /- रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।