enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने किया कलेक्टर का तबादला, नए कलेक्टर होंगे विजय दत्ता.....

चुनाव आयोग ने किया कलेक्टर का तबादला, नए कलेक्टर होंगे विजय दत्ता.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- चुनाव आयोग ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर अब विजय दत्ता जिले के नए कलेक्टर होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुमार चुनाव आयोग के सामने ठीक से प्रेजेंटेशन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा भी उनके खिलाफ कुछ शिकायतें हुई थी। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली में भीड़ अधिक होने पर उनके खिलाफ एफआइआर भी की गई थी। उसको लेकर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई कि सिर्फ कांग्रेस पर ही क्यों केस दर्ज हुआ। मध्यप्रदेश में उप चुनाव पहले 19 जिलों में कलेक्टर हटाए गए हैं।

जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार चुनाव उप आयुक्त सुदीप जैन ने कल दतिया कलेक्टर से ग्वालियर में वोट बढ़ाए जाने (नाम जुड़वाने) की तारीख के बारे में पूछा था। वह यह नहीं बता पाए थे। बैठक में दतिया कलेक्टर बार-बार बोल रहे थे, इसी बीच उनसे सवाल कर लिया गया था।

यह तारीख फिर चुनाव आयोग के ही एक अधिकारी ने बताई थी कि यह तारीख 6 अक्टूबर थी, इस दिन तक लोगों के आवेदन लिए जा सकते थे और यह 16 अक्टूबर को निराकरण होने हैं। उपायुक्त जैन इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भिंड में कलेक्टर रहे छोटे सिंह को भी हटा चुके हैं, उस समय वीडियो कांफ्रेसिंग में उन्होंने अटेर चुनाव के संबंध में सवाल पूछ लिया था, वे बता नहीं सके थे, जबकि अटेर में 2017 में वीवीपैट में भाजपा को वोट डलने का चर्चित प्रसंग हुआ था, जैन इसी संबंध में पूछना चाह रहे थे।

Share:

Leave a Comment