श्योपुर(ईन्यूज एमपी)-आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को तड़के 5 बजे श्योपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ईवा चौहान के घर छापामार कार्रवाई की गई है। प्रारम्भिक जांच में लोकायुक्त टीम को आरोपी महिला कार्यकर्ता के पास आय से 30 लाख रुपये ज्यादा की संपत्ति मिली। जिसके आधार पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी कार्यकर्ता चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्वालियर लोकायुक्त टीम के सब इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ईवा चौहान द्वारा गड़बड़ी करके आय से ज्यादा संपत्ति जमा की गई है। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की और जब शिकायत सत्य पाई गई, जिसे लेकर उन्होंने गुरुवार की शाम जिला न्यायालय से आरोपी महिला कार्यकर्ता के घर की तलाशी के लिए अनुमति लेकर शुक्रवार को सुबह छापामार कार्रवाई करके उनकी घर की तलाशी ली। जांच में आरोपी महिला को अब तक विभाग से वेतन के रूप में 12 लाख 700 रुपये मिले हैं जबकि, उसके पास सम्पत्ति 43 लाख 700 रुपये की मिली है जो आय से कई गुना अधिक है। इसे लेकर लोकायुक्त टीम ने आरोपी महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 ( संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।