धार(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तिरला थाना क्षेत्र के चिखलिया फाटा पर सोयाबीन काटने आए मजदूरों से भरी पिकअप एमपी 09 एमएच 9685 रोड किनारे टायर पंचर होने से खड़ी थी। तभी पीछे से आ रहे भारत गैस के टैंकर एमपी 09 एमएच 9685 के चालक से टक्कर मार दी जिससे पिकअप में बैठे 6 मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गई। 14 लोग घायल हो गए 2 को गंभीर चोट होने के कारण इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सीएसपी धार देवेंद्र कुमार धुर्वे सीएसपी पितमपुर तरुण सिंह बघेल, तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधीक्षक ने भी अपने खुद के वाहन से घायलों को उपचार हेतु भेजा। घटना में घायलों एवं मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। घटना में 6 लोग मारे गए हैं जिसमें बाल श्रमिक भी शामिल हैं। जबकि बड़ी संख्या में मजदूर घायल है।