enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनाव आयोग आज घोषित कर सकता है मप्र उपचुनाव की तारीख......

चुनाव आयोग आज घोषित कर सकता है मप्र उपचुनाव की तारीख......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग साथ में मप्र विधानसभा उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर सकता है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मप्र में उपचुनाव कराए जाएंगे।

मप्र में 27 सीटों पर होना है उपचुनाव

मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग इन दिनों उम्मीदवार से नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करा रहा है।



मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस भी जोर लगा रही है। भाजपा जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए लोगों का मन टटोलने के साथ-साथ जिताऊ प्रत्याशियों को खोज रही है।

Share:

Leave a Comment