नयी दिल्ली :аकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अौर लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ का निधन आज यहां हो गया. वे 92 साल के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 1980 से 1989 तक लोकसभा के स्पीकर रहे थे. साथ ही वे मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे. बलराम जाखड़ पहली बार 1972 में पंजाब विधानसभा के लिए चुनकर आये थे. उनका जन्म पंजाब के फज्लिका में हुआ था, लेकिन उनका परिवार मूलत: राजस्थान का रहने वाला था.а 1980 में सातवीं लोकसभा के लिए वे फिरोजपुर पंजाब से चुनकर आये थे. बलराम एक सर्वमान्य नेता थे और विपक्षी भी उनकी प्रशंसा करते थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है.