सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश मे लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसके कारण जो लोग अन्य प्रदेश या जिलों से वापस अपने प्रदेश तथा जिले में लौटे हैं उन प्रवासियों के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी डॉ के के पांडे के देखरेख में अस्थाई रूप से विभागीय छात्रावासों में आवास व्यवस्था को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इन सेंटरों में नाश्ता, दोपहर व शाम के भोजन का दायित्व सहायक आयुक्त को सौंपा गया है । विभाग के अधिकारी सहायक संचालक डॉ डी.के. द्विवेदी, क्षेत्र संयोजक एन.के.एस. मरकाम, मंडल संयोजक राजेश पटेल तथा शिक्षक, अधीक्षकों एवं कार्यालय कर्मचारियो आदि लोगों ने जान की परवाह किए बगैर मानव सेवा को परमोधर्म मानकर इन पुनीत कार्य में सहभागी रहे। सहायक आयुक्त द्वारा इन लोगों को साबुन, सैनिटाइजर, ब्रस तथा अन्य सामग्री वितरित की गई। जिन लोगों का क्वारेंटाईन सेंटर में 14 से 15 दिन हो गया है, उनको मेडिकल चेकअप के बाद उनके गृह ग्राम भेजा जा रहा है। इसी सिलसिले में दिनांक 15.04.2020 को कुल 185 लोगों को भेजा गया इनमें रीवा जिले के हनुमना में एक, उमरिया जिले के उमरिया में 14, सिंगरौली जिले के देवसर में 5, चितरंगी के 15 लोगों को भेजा गया। इसी प्रकार सीधी जिले के सिहावल के 111, रामपुर नैकिन मे 3, मझौली में 02 तथा सीधी में 19 लोगों को घर भेजा गया। दिनांक 16.04.2020 को 25 लोगों को सकुशल घर भेजा गया है, जिनमें से 5 व्यक्ति ब्यौहारी शहडोल के थे शेष सीधी जिले के विभिन्न तहसीलों के निवासी थे।