सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय से लगे हुए सरो बांध का गेट कर्मचारियों की लापरवाही के चलते टूट गया है, जिसकी वजह से आसपास के किसानो कि फसलो को काफी नुकसान पंहुचा है| बता दे कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्थित सारो बांध का गेट टूट जाने के कारण गांव में आस पास चारो तरफ पानी ही पानी भर गया है, किसानो के खेते में खड़ी फसल पूरी तरह से पानी ले लबालब हो गई है, और साथ ही सिचाई के लिए संचित पानी व्यर्थ बहता हुआ नदीयो में जा रहा है, इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव में किसान काफी आक्रोशित है और पूरे मामले में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों कि लापरवाही बता रहे है| खैर कारण जो कुछ भी रहा हो लेकिन एक बात तो तय है कि बांध के गेट के टूट जाने के कारण किसान व विभाग दोनों का नुकसान हुआ है| एक ओर अत्यधिक पानी के कारण खेत की फसल नष्ट होने की नौबत आ गई है जबकि सिंचाई के लिए एकत्र पानी बेवजह बह कर गांव व नदियों में जा रहा है |