enewsmp.com
Home देश-दुनिया नई दिल्ली - केजरीवाल ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, अगला 'निशाना' दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अथवा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन बन सकते हैं

नई दिल्ली - केजरीवाल ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, अगला 'निशाना' दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अथवा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन बन सकते हैं

नई दिल्ली - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर नए सिरे से हमला बोला है। केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार का अगला 'निशाना' दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अथवा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन बन सकते हैं।


केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया और जैन को फंसाने के लिए पीएमओ के अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें और दिल्ली के मंत्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते क्योंकि 'भगवान उनके साथ है।'


गौरतलब है कि पिछले महीने केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीबीआई पर आरोप लगाया था कि उनके इशारे पर दिल्ली मुख्यमंत्री के कार्यालय पर छापा मारा गया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई डीडीसीए घोटाला मामले में अरुण जेटली को बचाने की कोशिश कर रही है।

Share:

Leave a Comment