भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- अनुसूचित जनजाति वर्ग के मछुआरों को भुईमाड मे पाँच दिवस तक प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण शनिवार से बुधवार तक चला, जिसमें भुईमाड, गैवटा ग्राम के मछुआरों ने हिस्सा लिया, बुधवार को समापन समारोह के अवसर पर जल उपभोक्ता संथा कोरार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिती रही, जिनके द्वारा 13 मच्छुअआरों को मछली पालन सम्बधी प्रशिक्षण का प्रणाम पत्र वितरित किया गया, अंत में सहायक संचालक मत्सयोघोग आर एन पटेल द्वारा बताया कि 13 सदस्यों को अध्ययन भ्रमण के लिए दिनांक 19/11/19 को वाँणसागर मे स्थित हैजरी एवं भैसरहाँ के प्रगतिशील मत्स्य पालन के तालाब का भ्रमण कराया जाएगा। भुईमाड मे यह पाँच दिवसीव प्रशिक्षण सहायक संचालक मत्स्योद्योग आर एन पटेल के द्वारा दी गई है।