enewsmp.com
Home देश-दुनिया आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ईके निरंजन को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी गई

आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ईके निरंजन को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी गई

पलक्‍कड़ (केरल) : पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ईके निरंजन को मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद निरंजन का केरल के पल्लकड़ में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, निरंजन के अंतिम दर्शन करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गृहनगर लाए जाने पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। उन्हें श्रंद्धाजलि देने वालों में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment