enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खनिज फण्ड पर अटकी बात, भाजपा विधायको ने किया मंत्री की सभा का बहिष्कार....

खनिज फण्ड पर अटकी बात, भाजपा विधायको ने किया मंत्री की सभा का बहिष्कार....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक का में आज खनिज फंड के बटवारे को लेकर भाजपा के तीनो विधायक व् सांसद द्वारा प्रभारी मंत्री की बैठक का बहिस्कार किया गया है साथ ही प्रभारी मंत्री को भाजपा के तीनो विधायको द्वारा विधानसभा व् हाई कोट में देखने की धमकी दी गयी है |

प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल व् पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल की उपस्थिति में जिले में आयोजित योजना समिति की बैठक में आज सीधी जिले की तीन विधानसभाओं के भाजपा विधायको द्वारा खनिज फंड के बटवारे को लेकर बैठक का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया गया है| सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल द्वारा कहा गया की खनिज फंड में सीधी जिले की जनता का अधिकार है व् इससे होने वाले विकास पर सीधी जिले की जनता का अधिकार पहले है इसलिए विधानसभावार खनिज फण्ड का बटवारा होना चाहिए जिस पर प्रभारी मंत्री व् पंचायत मंत्री की सहमती न बनने पर बैठक का विरोध किया गया है | साथ ही भाजपा विधायक द्वारा खनिज मंत्री को विधानसभा व् हाई कोर्ट में देखलेने की बात कही गयी है |

- आयोजित बैठक के बाद भाजपा के चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने कहा की जिले में इन दिनों खनिज माफिया हावी है व् सभी नियमो को दरकिनार कर जिले से रेत का अवैध परिवहन व खनन जारी है, जिससे लेकर हमारे द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया जायेगा व् आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलन भी किया जायेगा |

-जिला योजना समिति में सीधी के भाजपा विधायको के विरोध पर जवाब देते हुए प्रभारी व् खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है की भाजपा विधायको द्वारा खनिज फण्ड से अपने अपने क्षेत्र के लिए स्वतंत्र बजट की मांग की जा रही है जबकी यह नियम के विरुद्ध है हमारे सरकार की प्राथमिकता जिले के कमजोर व् पिछड़े क्षेत्र के विकास की है इसके बाद फण्ड का बटवारा किया जायेगा |

Share:

Leave a Comment