सीधी (ईन्यूज एमपी ) सीधी जिला चिकित्सालय के इर्दगिर्द खड़े बेतरतीब बाहनों के चलते ट्राफिक व्यवस्था चरमराई नजर आ रही है । यातायात पुलिस की लाचार व्यावस्था के चलते सड़कों में खड़े बेतरतीब बाहनों की समस्या आम हो चुकी है , कलेक्टर अभिषेक सिंह के नेक इरादों के चलते जिला चिकित्सालय में वाहन स्टैंड स्थापित है लेकिन वह नाम मात्र के लिये ...? चूंकि यातायात पुलिस की शिथिलता के चलते सड़कों में बेतरतीब बाहनों की अक्सर लाइनें नजर आती है । कलेक्टर अभिषेक सिंह के इरादों में फिर रहे पानी के मामले में बाहन चालकों से ज्यादा जिम्मेदार कंही यातायात पुलिस है । क्यौंकि वाहन स्टैंड के सामने अगर कोई सफेद पोश तैनात होते तो बेतरतीब जैसे शब्दों के यंहा जिक्र न होते । देखना होगा कि कलेक्टर के इरादों पर यातायात पुलिस खरा साबित होती है या नही ....?