enewsmp.com
Home देश-दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम पहली बार पाकिस्‍तान दौरे पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम पहली बार पाकिस्‍तान दौरे पर पहुंचे

नई दिल्‍ली/लाहौर : एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम पहली बार पाकिस्‍तान दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी का विमान काबुल से रवाना होकर सीधे लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचा। वह काबुल से सीधे लाहौर पहुंचे हैं। शाम 4.52 बजे पीएम मोदी का विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतरा जहां उनकी अगवानी के लिए पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ एयरपोर्ट पर मौजूद थे। नवाज शरीफ ने गले लगकर पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी नवाज शरीफ के साथ चॉपर से उनके घर पहुंचे।




- रायविंड के जाती उमरा में स्थित पीएम नवाज शरीफ के आरामगाह में पीएम मोदी का भव्य स्वागत।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चॉपर से पाक पीएम नवाज शरीफ के घर पहुंचे।

- लाहौर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

- पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने गले लगकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया।

- पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले चौथे भारतीय प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी।

- पीटीवी के मुताबिक, शाम 4.52 बजे लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

- पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय उच्चायुक्त टीएस राघवन।

- पाक मीडिया के मुताबिक, मोदी के स्वागत में पीएम नवाज लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में भाजपा प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई।

- सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'यह स्टेट्समैन जैसा कदम है। पड़ोसी से ऐसे ही रिश्ते होने चाहिए।'

- करीब दो घंटे तक लाहौर में रूक सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

- लाहौर के एयरपोर्ट लाउंज में नवाज शरीफ के साथ लंच करेंगे पीएम मोदी।

- काबुल से लाहौर पहुंचने में पीएम मोदी को करीब 40 मिनट लगेंगे।

- काबुल एयरपोर्ट से लाहौर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी।

-लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

- काबुल से लाहौर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी।

- लाहौर एयरपोर्ट पर सामान्‍य उड़ानों को फिलहाल रोका गया।

- पीएम मोदी आज नवाज शरीफ के घर भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि नवाज की नातिन मेहरु निशा की आज शादी है।

- पीएम मोदी के दौरे को लेकर पाकिस्‍तान में सुरक्षा के चौकस इंतजाम।

- पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर लाहौर में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया।

- पीएम मोदी आज दोपहर बाद पाकिस्‍तान पहुंचेंगे।

- काबुल से लौटते हुए पीएम मोदी का विमान लाहौर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

मोदी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। इस आशय की जानकारी प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट करके दी। पीएम मोदी का पाकिस्‍तान दौरा पहले से प्रस्‍तावित नहीं था लेकिन अचानक इसमें बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आज शाम नई दिल्‍ली लौटने से लाहौर जाने और अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात का निर्णय किया। पीएम मोदी आज काबुल से लौटते हुए दोपहर बाद पाकिस्‍तान पहुंचेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी आज नवाज शरीफ के घर भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि नवाज की नातिन मेहरु निशा की आज शादी है। नवाज की नातिन को पीएम मोदी आज गिफ्ट दे सकते हैं।

एक पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी पाकिस्‍तान में दो घंटे तक रुकेंगे। नवाज शरीफ उन्‍हें लेकर गवर्नर हाऊस भी जाएंगे। पीएम मोदी ने आज ट्वीट कर जानकारी दी कि वे आज दोपहर लाहौर जाएंगे और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पहली बार पाकिस्‍तान आ रहे हैं। इससे पहले, पीएम मोदी ने आज नवाज शरीफ से फोन पर बातचीत की थी।

गौर हो कि अफगानिस्तान की यात्रा पर आज काबुल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत विभिन्न शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता की और वहां की संसद को संबोधित भी किया।



'जनवरी में हो सकती है पाक-भारत विदेश सचिव स्तर की बातचीत'

'जनवरी में हो सकती है पाक-भारत विदेश सचिव स्तर की बातचीत'
गौर हो कि आज पाक पीएम नवाज शरीफ का जन्‍मदिन है। मोदी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आज दोपहर को मिलने को आशान्वित हूं जहां मैं दिल्ली लौटते हुए रुकूंगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इससे पहले आज सुबह, प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मोदी ने अफगानिस्तान से ट्वीट करके बताया कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। वह आज तडके अफगानिस्तान पहुंचे। कई माह बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ प्रगति दिख रही है। मोदी और शरीफ की पेरिस में हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने समग्र बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है।


जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार शाम में ही दिल्‍ली लौटेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर उनसे मिलने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर शुभकामना दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हें एक ऐसा नेता बताया जो हर भूमिका में उत्कृष्ट रहे। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर उन्होंने लिखा, आज शाम दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे अटल जी के आवास पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से शुभकामना देने जाऊंगा।



साल 2015 में भारत-पाक के संबंधों में सुधार के मिले संकेत

साल 2015 में भारत-पाक के संबंधों में सुधार के मिले संकेत


विदेश कार्यालय के अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उनकी आगवानी करेंगे और दोनों नेताओं की एक बैठक भी होगी। दोनों नेताओं की मुलाकात के स्थल का अभी पता नहीं चला है। यह मुलाकात हवाई अड्डे या लाहौर के गवर्नर हाउस में हो सकती है। बातचीत के एजेंडा अभी ज्ञात नहीं है, दोनों नेता महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं जो दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

Share:

Leave a Comment