enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:शांति समिति की बैठक सम्पन्न; शांतिपूर्वक त्यौहार मानाने कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश....

सीधी:शांति समिति की बैठक सम्पन्न; शांतिपूर्वक त्यौहार मानाने कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी 13 से 23 सितम्बर तक गणेश उत्सव एवं 21 सितम्बर को मोहर्रम का त्यौहार परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आने वाले समय में त्यौहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में परम्परागत ढंग से मनाया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, बिजली, सुरक्षा, यातायात, विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कुमार ने गणेश उत्सव के अवसर पर मूर्ति स्थापित करने वाले समस्त आयोजकों से कहा कि वे विधिवत अनुमति लेकर ही अपने पंडाल स्थापित करना, बिजली विभाग से कनेक्शन लेना तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग अनुमति लेने के उपरांत ही किया जाना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने आयोजकों को अपने वालेटियर्स की सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। श्री नायक ने कहा कि आयोजन स्थल में समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेवारी आयोजकों की होगी। उन्होंने शांति एंव व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की है।

बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित शांति समिति के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment