enewsmp.com
Home देश-दुनिया चेन्नई संकट : एनडीआरएफ की 50 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं, बंद सेवाएं दोबारा बहाल की जा रही हैं

चेन्नई संकट : एनडीआरएफ की 50 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं, बंद सेवाएं दोबारा बहाल की जा रही हैं

चेन्नई : शनिवार की सुबह चेन्नई के लोगों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है क्योंकि बारिश थमी हुई है। तमिलनाडु सरकार ने दावा किया है कि शहर के 80 प्रतिशत से अधिक इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है। बस सेवाएं भी दोबारा शुरू कर दी गई हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर भरा पानी भी सुखा दिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि उड़ानों को आज से संचालित किया जा सकता है।


बताया जाता है कि तमिलनाडु में एनडीआरएफ का किसी भी बाढ़ में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन रहा। एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि राज्य में इस वक्त एनडीआरएफ की 50 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार सुबह तक बारिश रुकने और जलस्तर के घटने के बाद शुक्रवार शाम फिर जोरदार बारिश हुई। यह त्रासदी अब तक 325 लोगों की जान ले चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पानी हटने के बाद शवों के मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता।

हजारों सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता पानी के बीच फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने और इनके बीच खाने-पीने का समान और कंबल बांटने में लगे हुए हैं। मुख्य जलाशयों और नदियों में जलस्तर घटने से कुछ राहत हुई है। लेकिन, शहर के नागरिकों ने बताया कि बड़ी संख्या में इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। राज्य में बारिश से चेन्नई, कुड्डालोर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

जिन इलाकों में जलस्तर कम हुआ है, वहां सार्वजनिक परिवहन सेवा कुछ हद तक बहाल हुई है। ऑटोरिक्शा भी चल रहे हैं, लेकिन ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतें आ रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चेन्नई के कई क्षेत्रों में अब भी जलभराव की स्थिति है और आवश्यक खाद्य पदार्थो की आपूर्ति में मुश्किल आ रही है।

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित कांचीपुरम में सेना, नौसेना और वायुसेना बचाव और राहत कार्य में लगी हुईं हैं। सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने शुक्रवार को चेन्नई का दौरा किया और बचाव-राहत कार्य की समीक्षा की। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई बीच स्टेशन से तिरुनेलवेली, रामेश्वरम और हावड़ा के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है ताकि बड़ी संख्या में फंसे मुसाफिरों को भेजा जा सके।

Share:

Leave a Comment