जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ में सोमवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, Сआज तड़के, नौशेरा सेक्टर (राजौरी जिले में) के अग्रिम इलाकों में नियंत्रण रेखा के नजदीक आतंकवादियों और दुश्मन तत्वों द्वारा सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की गयी।Т उन्होंने बताया, Сहमारे जवानों ने इसका माकूल जबाव दिया। मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक घायल हो गया और सैन्य अस्पताल ले जाते समय बाद में दम तोड़ दिया।Т पीड़ित की पहचान केरल के सिपाही सुदिमेश के रूप में की गयी है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सीमा पर लगे बाड़ (जो एलओसी के कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है) के आगे आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक तलाशी अभियान अभी भी जारी है।