जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा में सोमवार को एक हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक महिला पायलट और छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। एक निजी विमानन कंपनी का हेलिकाप्टर सांझीछत से तीर्थयात्रियों को लेकर त्रिकुटा पहाड़ियों की ओर जा रहा था जहां वैष्णो देवी मंदिर स्थित है। यह हेलिकाप्टर कटरा में नए बस अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जम्मू के आईजीपी दानिश राणा ने यह जानकारी दी। उधमपुर. रियासी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में महिला फ्लाइंग आफिसर समेत सात लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामले में अधिक जानकारी मिलना बाकी है । अपुष्ट रिपोटरे के अनुसार, हेलिकाप्टर में बीच हवा में आग लग गयी और पायलट ने कटरा के आबादी वाले इलाके में इसे दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। बहुत से तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए हेलिकाप्टर सेवाएं लेते हैं जबकि काफी लोग पैदल ही यात्रा करते हैं । यह पवित्र गुफा त्रिकुटा पहाड़ियों पर 5300 फुट की उंचाई पर स्थित है । कटरा कस्बा जम्मू से 50 किलोमीटर दूर है ।