enewsmp.com
Home देश-दुनिया ISIS के खिलाफ कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सर्वसम्मति से समर्थन दिखाता है: कैमरन

ISIS के खिलाफ कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सर्वसम्मति से समर्थन दिखाता है: कैमरन

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सर्वसम्मति से समर्थन दिखाता है कि दुनिया इसके खिलाफ एकजुट है।


उल्लेखनीय है कि पेरिस हमलों के एक हफ्ते बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव में देशों को आईएस से लड़ने के तहत 'तमाम अनिवार्य उपाय करने' के लिए कल प्राधिकृत किया है। कैमरन ने फ्रांस की ओर से तैयार मजमून पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतविभाजन को एक अहम क्षण बताया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, विश्व आईएसआईएल के खिलाफ एकजुट है। विश्व समुदाय साथ आया है और इस दानव को परास्त करने का संकल्प किया है जो हर देश और हर धर्म के लोगों के लिए खतरा है।

ब्रिटेन इराक में आईएस लक्ष्यों पर हवाई हमले में हिस्सा ले रहा है और सरकार इस कार्रवाई का दायरा बढ़ा कर सीरिया को शामिल करने की कोशिश कर रही है। बहरहाल, मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के शांतिवादी नेता जेरेमी कोरबिन इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ हैं।

Share:

Leave a Comment