enewsmp.com
Home देश-दुनिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा नीतीश कुमार को अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और उन्हें नेशनल कांफ्रेंस का पूरा समर्थन है

फारूक अब्दुल्ला ने कहा नीतीश कुमार को अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और उन्हें नेशनल कांफ्रेंस का पूरा समर्थन है

पटना : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। नीतीश गैर एनडीए का प्रमुख चेहरा हैं और उन्हें नेशनल कांफ्रेंस का पूरा समर्थन है।


फारूख अब्दुल्ला शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ पटना पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा नीत एनडीए के विरोधी नेताओं ने शिरकत की थी।

मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश, लालू और कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन ने भाजपा नीत एनडीए को करारी शिकस्त दी। इसके बाद से सियासी गलियारों में इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रमुख चेहरा होंगे।

Share:

Leave a Comment