पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में तवज्जो ना मिलने से नाराज चल रहे 'बिहारी बाबू' शत्रुघन सिन्हा अपने बयानों से लगातार पार्टी को झटके दे रहे हैं। शत्रु ने अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश का 'उभरता सितारा' बताकर फिर से बीजेपी के लिये मुश्किल खड़ी कर दी है। सिन्हा ने ट्वीटर के माध्यम से नीतीश सरकार को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'यह लोकतंत्र की जीत है। मैं नीतीश बाबू, लालूजी और राइज़िंग स्टार राहुल गांधी के नेतृत्व वाली नई सरकार को महाविजय की बधाई देता हूं।' इसके साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल ना हो पाने का दुख भी जताया।