enewsmp.com
Home देश-दुनिया माली के रेडिसन ब्ल्यू होटल में हथियारबंद आतंकियों ने हमला करीब 170 लोगों को बंधक बनाया, बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय, अब तक 3 बंधकों के मारे जाने की खबर

माली के रेडिसन ब्ल्यू होटल में हथियारबंद आतंकियों ने हमला करीब 170 लोगों को बंधक बनाया, बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय, अब तक 3 बंधकों के मारे जाने की खबर

बामको (माली) : माली के बामको में स्थित रेडिसन ब्ल्यू होटल में हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर करीब 170 लोगों को बंधक बना लिया है। बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय हैं। अब तक 3 बंधकों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्टों के मुताबिक होटल से 80 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि बंधकों में 20 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय बंधक संकट पर लगातार नजर बनाए हुए है।
बंधक संकट के बीच विशिष्ट फ्रांसीसी दस्ता माली रवाना हो गया है।

इनमें से अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। विदेशी एजेंसी और बीबीसी की खबर के मुताबिक, आतंकियों की संख्या 10 के करीब बताई जा रही है जो किसी डिप्लोमेट की गाड़ी से होटल के अंदर दाखिल हुए। अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल की सातवीं मंजिल पर जबरदस्त गोलीबारी हो रही है। बंधकों में एयर फ्रांस और फ्रेंच मिलिट्री के लोग शामिल बताए जा रहे हैं। बंधक बनाए गए लोगों में होटल के 30 स्टाफ भी शामिल हैं।

आशंका जताई जा रही है कि ये इस्लामी आतंकी हो सकते हैं। होटल के अंदर से फायरिंग और धमाके की आवाजें सुनी जा रही है। बामको में स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया है कि शूटर होटल के अंदर घुसकर काफी सक्रियता से अपना ऑपरेशन चला रहे हैं।

Share:

Leave a Comment