पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी शपथ में गलती कर दी। तेज प्रताप ने पहले अपेक्षित की जगह उपेक्षित बोल दिया बाद में तब की जगह जब बोल दिया था। उनकी गलती को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने ठीक कराया और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान वह मंच पर झेंप गए। फिर उन्हें दोबारा शपथ ग्रहण पढ़ने के लिए कहा गया। फिर तेजप्रताप ने मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की दोबारा शपथ ली। तेजप्रताप ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद तीसरे नंबर पर शपथ ली। तेज प्रताप यादव लालू यादव के सबसे बड़े बेटे हैं और 12वीं पास हैं। वे महुआ सीट से विधायक चुने गए हैं और पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं। तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों पहली बार मैदान में उतरे और दोनों पहली ही बार विधायक बने हैं लेकिन तेजस्वी को ही लालू का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। गौर हो कि नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप सहित 28 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की । राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गैर भाजपा दलों के अनेक नेता मौजूद थे । राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने नीतीश के अतिरिक्त राजद और जदयू से बारह-बारह सदस्यों तथा कांग्रेस से चार सदस्यों को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई ।