पेरिस : प्रधानमंत्री मैन्युअल वाल्स ने फ्रांस में हमले के खतरे के साथ ही रासायनिक या जैविक हथियारों से हमले की आशंका जतायी है। आपातकाल की स्थिति को विस्तार दिए जाने के लिए हुई चर्चा में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह चेतावनी दी। वाल्स ने कहा, हमें किसी भी आशंका से इंकार नहीं करना चाहिए। पेरिस में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर संसद में हुई बहस में प्रधानमंत्री ने कहा, रासायनिक या जैविक हथियारों से भी खतरा है।