सीधी(ईन्यूज एमपी)-गांव और प्रदेष की समृद्धि के लिए आवष्यक है कि इसमें महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी हो। महिलाओं के सषक्तीकरण के लिए सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों में महिलाओं के लिये 50 प्रतिषत आरक्षण लागू किया है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को समाज ने स्वीकार किया और महिलाओं ने कार्य के बल पर अपनी क्षमता को साबित किया हैं। उक्त बाते विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदार नाथ शुक्ल ने ग्राम पंचायत नेबूहा पष्चिम में ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। श्री शुक्ल ने कहा कि ग्राम पंचायते गांव की विकास का आधार हैं। ग्राम पंचायतों का प्रमुख कार्य है कि वे सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें। पंचायतों की सक्रिय सहभागिता से ही प्रदेष और देष का विकास संभव है। श्री शुक्ल ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं आवासहीनों तथा भूमिहीनों को पट्टे का वितरण, मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की। तथा वहां उपस्थित लोगों से कहा कि वे आगे आकर अधिकार के साथ पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायें तथा विकास के मार्ग में सहभागी बनें। कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण जनों को विकास में सहभागी बनाने के लिए ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत भिन्न-भिन्न दिवसों पर अलग-अलग विषय पर ग्रामसभा का आयोजन कर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भी कार्य किया जा रहा है। श्री कुमार ने कहा कि ग्रामवासी जितने जागरूक होंगे गांवों का उतना अधिक विकास होगा। जिसमें महिलाओं को अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। गांव के जागरूक लोगों को आगे आकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने में प्रषासन का सहयोग करना चाहिए। आज सीधी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें उपस्थित जनों ने रामनगर मण्डला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन को देखा सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सषक्त बनाकर ग्रामीण विकास तथा ग्रामीण विकास से देष का विकास किया जा सकता है। ग्राम पंचायत नेबुहा पष्चिम में आयोजित कार्यक्रम में 05 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना का पंजीयन प्रमाण पत्र, 10 व्यक्तियों को आवासीय पट्टों का वितरण, 8 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा 4 लाडलियों को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रूकमणी प्रसाद भूर्तिया, धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्र, नायब तहसीलदार रावत, सचिव संगीता सिंह चैहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।