अगरतला( ईन्यूज़ एमपी ) - त्रिपुरा में सरकार बदलने का प्रभाव सदन की कार्यवाही में भी देखने को मिल रहा है। नवनिर्वाचित सदन के पहले सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर रेबती मोहन दास का चुनाव किया गया। सदन की बैठक शुरू होने के साथ प्रोटेम अध्यक्ष रतन चक्रबर्ती विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रगान बजाया गया और सभी मंत्री, सदस्य, अधिकारी, पत्रकार व दर्शक राष्ट्रगान के मौके पर सम्मान के साथ खड़े हुए। विधानसभा सचिव बामदेब मजुमदार ने कहा कि वे हर रोज राष्ट्रगान बजाए जाने की कोशिश करेंगे। मजुमदार ने कहा, "मुझे नहीं पता कि देश में किसी अन्य विधानसभा में राष्ट्र गान बजाया जाता है या नहीं।" हालांकि मुख्य विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बादल चौधरी ने इस विषय पर कहा कि विधानसभा अधिकारियों ने इस मुद्दे पर विपक्ष से संपर्क नहीं किया। इसस पहले नई दिल्ली पहुंचे सीएम बिप्लव देव ने कहा कि मणिक सरकार के दौरान मारे गए संघ कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच की जाएगी। इसके अलावा बिप्लब देव 1 हजार करोड़ रुपए की नई पारंभिक योजनाओं का भी स्वीकृति दे दी है। दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय से मिलने के बाद बिप्लब देव ने कहा कि त्रिपुरा को केंद्रीय बजट में खास तरजीह देने का भरोसा दिया गया है। इसके अलावा ओएनजीसी समेत कुछ कंपनियां भी राज्य में बड़ा निवेश करने जा रही हैं।