enewsmp.com
Home देश-दुनिया काशी में जर्मन राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत.......

काशी में जर्मन राष्ट्रपति का हुआ भव्य स्वागत.......

वाराणसी ( ईन्यूज़ एमपी ) - आज वाराणसी में अपने एक दिवसीय यात्रा पर आये जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर का भव्य स्वागत यहां के लोगों ने किया ।लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पर मेयर मुदृला जायसवाल ने जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत किया । इसके बाद जर्मनी के राष्ट्रपति ने सारनाथ जाकर वहां से संग्राहल देखा है। जिस रूट से जर्मनी के राष्ट्रपति गुजरे ,उन मार्गो पर सड़क के दोनों ओर जर्मनी और भारत का झंडा लिए खड़े स्कूली बच्चे के साथ ही यहां के नागरिकों उनका अभिनंदन किया।

बाबतपुर हवाई अड्डे पर हुए भव्य स्वागत से खुश होकर विदेशी राष्ट्राध्यक्ष सीधे सारनाथ पहुंच गये। यहां पर उन्होंने राष्ट्रीय संग्रहालय को देखा और बौद्ध व मौर्य काल से जुड़ी जानकारी ली। २० मिनट तक म्यूजिम को बारीकी से देखने के बाद जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर बौद्धमंदिरगये और वहां पर भगवान बुद्ध की अस्थियों को दर्शन किया।
विदित हो कि जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष हाल के वर्षों में काशी आने वाले तीसरे मेहमान हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके बनारस से सांसद बनने के बाद यहां पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का आना शुरू हो गया है। करीब 2 साल पहले यहां पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आये थे और उन्होंने गंगा आरती देखी थी। इसके बाद मार्च 2018 को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी अपनी पत्नी के साथ बनारस पहुंचे थे। फ्रांस के राष्ट्रपति ने अस्सी से दशाश्वमेध तक नौका विहार किया था ।

Share:

Leave a Comment