enewsmp.com
Home देश-दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की निंदा की

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि यह केवल फ्रांस ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता और सार्वभौमिक मूल्यों पर हमला है। उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए फ्रांस के साथ मिलकर काम करने का संकल्प जताया।


ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, हमने एक बार फिर निर्दोष लोगों को आतंकित करने का एक क्रूर प्रयास देखा है। यह हमला केवल पेरिस पर ही नहीं है, यह केवल फ्रांस के लोगों पर ही हमला नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण मानवता और हमारे साझे सार्वभौमिक मूल्यों पर हमला है।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के लोग और सरकार को कार्रवाई करने के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, अमेरिका उसे मुहैया कराने के लिए तैयार खड़ा है। ओबामा ने कहा, मैंने इस समय राष्ट्रपति ओलांद को फोन नहीं करने का निर्णय लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि वह इस समय काफी व्यस्त हैं। ओबामा को उनकी आतंकवाद विरोधी सलाहकार लीसा मोनाको ने इन हमलों की जानकारी दी।

संयोगवश ओबामा ने कल दिन की शुरूआत में ओलांद को फोन किया था और दोनों नेताओं ने पेरिस में आगामी जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के बारे में बात की थी। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा समेत विश्व के कई नेता भाग लेंगे।

Share:

Leave a Comment