नोएडा ( ईन्यूज़ एमपी ) - दिल्ली, एनसीआर में बच्चों की खुदकुशी का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में दिल्ली के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा अपने परिवार के साथ नोएडा में रहती थी. परिवार वालों के मुताबिक 16 मार्च को छात्रा का रिजल्ट आया था, जिसमें वह दो विषयों में फेल थी. रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रा तनाव में रहती थी और अचानक बुधवार को छात्रा ने यह कदम उठा लिया. छात्रा के पिता ने लगाए टीचर्स पर गंभीर आरोप छात्रा के इस तरह मौत को गले लगाने के बाद उसके पिता का कहना है कि पिछले दिनों स्कूल के दो टीचर्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. स्कूल में हुई इस घटना के बारे में छात्रा ने खुद को पिता को बताया था, जिसके बाद उन्होंने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई थी. पिता का कहना है कि स्कूल में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी टीचर्स के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लिया. छात्रा के पिता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बाद ही उसके एसएसटी के टीचर ने उसे फेल कर दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत वहीं, इस मामले पर कैलाश अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि छात्रा को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब उसकी पल्स और बीपी रिकॉर्ड किए थे. डॉक्टर्स का कहना है कि पल्स अस्पताल में लाने से पहले ही थम चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे बचाने के लिए दवाई और कई सारी कोशिशें की, लेकिन वह नाकाम रहे. पिता के साथ लेती थी डांस क्लास रिपोर्टस के मुताबिक छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी थी. वह रोजाना अपने पिता से ही डांस क्लास लिया करती थी. मामला पुलिस में दर्ज होने के बाद छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हालांकि इस मामले में अब तक स्कूल प्रशासन की ओर से किसी तरह की सफाई नहीं आई है.