दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में 2014 में इराक के मोसुल से अपहृत 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने राज्य सभा में बताया कि इनके शवों को डीप पेनिट्रेशन रडार की मदद से खोजा गया। इन शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया। 38 शवों के डीएनए मैच हो गए। मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। वहीं लापता भारतीयों में से एक मनजिंदर सिंह की बहन गुरपिंदर कौर ने कहा, 'पिछले चार सालों से विदेश मंत्री कह रहीं थीं कि वे जीवित हैं, समझ नहीं आता किस पर भरोसा करें। मैं उनसे बात करने का इंतजार कर रही हूं, हमें कोई जानकारी नहीं दी गयी है हमने उनका संसद में दिया गया बयान सुना है।' नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश है। वहीं इराक में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए कांग्रेस की ओर से सांत्वना देते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, इस दुखद समय में हम उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके लिए आर्थिक मदद की मांग करते हैं कि केंद्र व राज्य सरकार उन्हें वित्तीय सहायता के साथ सरकारी रोजगार में अवसर प्रदान करे।