enewsmp.com
Home देश-दुनिया एक बार फिर तोड़ी गई पेरियार की प्रतिमा......

एक बार फिर तोड़ी गई पेरियार की प्रतिमा......

तमिलनाडु ( ईन्यूज़ एमपी ) - देश भर में मूर्ति तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में पेरियार की प्रतिमा को एक बार फिर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उपद्रवियों ने पेरियार की गर्दन तोड़ दी। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
आपको बता दें इससे पहले त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया था जिसके आरोप बीजेपी पर लगे थे। बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने मूर्ति तोड़ने की घटना को निंदनीय बताया था। कोलकाता में भी भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।

देश में शुरू हुई प्रतिमा तोड़ने की घटनाओं पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत का कल्चर किसी की प्रतिमा तोड़ने की इजाजत नहीं देता।अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राजनाथ ने यह बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि 'भले आप उनकी विचारधारा से सहमत हो या न हो लेकिन हिंसा भारत के कल्चर का हिस्सा नहीं हो सकती। जो भी मूर्ति तोड़ेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment